पंजाब के कई अहम मामलों पर आज कैबिनेट मीटिंग होनी है। यह मीटिंग आज दोपहर को चंडीगढ़ में होगी। इसमें CM भगवंत मान समेत मंत्रिमंडल द्वारा युवाओं रोजगार देने और विधानसभा का शीतकालीन सैशन बुलाने पर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा कई अन्य अहम मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है। पंजाब में फिलहाल OPS योजना भी लागू नहीं की गई है। हालांकि इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।
विधानसभा का शीतकालीन सैशन भी नहीं हुआ
पंजाब सरकार ने अभी तक विधानसभा का शीतकालीन सैशन नहीं बुलाया है। माना जा रहा है कि कैबिनेट मीटिंग में इस पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा मान सरकार द्वारा साल 2023 से पंजाब पुलिस में 1800 कॉन्स्टेबल और 300 सब-इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मियों की भर्ती की जानी है। मीटिंग के बाद भर्ती प्रक्रिया की तारीख की घोषणा भी की जा सकती है।
पाइपलाइन के प्रोजैक्ट्स पर भी चर्चा
मान सरकार के कई प्रोजेक्ट और कार्य पाइप लाइन में है। आज मीटिंग में आगामी समय के लिए इन सभी पर चर्चा के बाद इनमें तेजी लाई जा सकती है। अब से पहले मान सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने, स्कूलों का नाम बदलने, डॉक्टरों की नियुक्तियों के फैसले समेत अन्य कई कार्य कर चुकी है। CM मान कैबिनेट मीटिंग के बाद अकसर कई अहम घोषणाएं करते रहे हैं। इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है।