आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पंजाब में ट्रक यूनियन तोड़े जाने के विरोध में बड़ी संख्या में पंजाब के ट्रक संचालक और चालक शंभू बॉर्डर पहुंचे हैं। यह विरोध दूसरे दिन भी जारी है। बीती रात एस.डी.एम. और एस.पी. के साथ हुई उनकी बैठक बेनतीजा रही। ट्रक यूनियनों के संचालकों का धरना आज दूसरे दिन सुबह से ही जारी है जिससे दूसरे दिन भी अंबाला से अमृतसर जाने वाले रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। डी.सी. व अन्य अधिकारियों के आज शंभू बॉर्डर आने की संभावना है, जो हड़ताल खत्म कराने के लिए बैठक करेंगे।
पुलिस ने जारी कर दिया रूट प्लान
पटियाला पुलिस द्वारा सबको सूचित किया गया है कि शंभू बार्डर, जिला पटियाला में हाईवे पर लगे धरने कारण नैशनल हाईवे-1 पर जाम लगा है। इसी कारण पटियाला पुलिस द्वारा ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए ट्रैफिक के अनुसार रूट डायवर्ट किया गया है जिसमें
दिल्ली से पटियाला/राजपुरा के लिए
अंबाला से लोह सिंबली
सरहाला हैड-मजौली-चप्पड़
बहादुरगढ़-पटियाला-राजपुरा
दिल्ल से लुधियाना/अमृतसर के लिए
अंबाला से लालड़ू-बनूड़- राजपूरा
अमृतसर/ लुधियाना से दिल्ली
राजपूरा से बनूड़-लालड़ू-अंबाला
अंबाला से पटियाला/संगरूर
अंबाला से सराला-घनौर-पटियाला