सिद्धू के हक में अमेरिका से बोली बहन सुमन:जेल से बाहर न आने पर मायूस हुई

0
45

विधानसभा चुनाव के दौरान पिछले साल नवजोत सिंह सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाने वाली उनकी अमेरिका में रहने वाली बहन सुमन तूर ने फिर से अपना वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसमें उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू की जेल से रिहाई ना हो पाने पर चिंता जताई है। बहन ने वीडियो जारी कर कहा है कि सिद्धू के जेल से बाहर ना आ पाने पर उन्हें बहुत मायूसी हुई है।

सुबह उठी तो पता चला रिहाई नहीं हुई
नवजोत सिंह सिद्धू की बहन सुमन तूर ने अपनी वीडियो में कहा है कि जब वह सुबह उठी तो वह गदगद थी कि आज उसका भाई जेल से बाहर आ जाएगा। उसकी अखबारों में फोटो छपी होगी। उसका गर्मजोशी से स्वागत हो रहा होगा। वह अपने परिवार के साथ बैठा होगा। लेकिन जब सुबह न्यूज देखी तो वह यह पढ़कर मायूस हो गई कि उनके भाई को जेल से रिहाई नहीं मिली है।

चिंता ना कर भाई तेरा भी वक्त आएगा
अमेरिका में बैठी बहन ने कहा कि 26 जनवरी को भाई के जेल से छूटने की खबर पढ़ करके उसके दिल को ठंडक मिलेगी। लेकिन रिहाई ना होने पर उन्हें दुख हुआ है। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को कहा कि वह मेरा छोटा भाई मेरा बच्चा है। चिंता ना कर सब ठीक होगा तेरा भी वक्त आएगा।

NRI बहन घर से बाहर निकालने के लगाए थे आरोप
पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान जब सिद्धू की कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ सीधी लड़ाई चल रही थी, उस वक्त इस ड्रामे में नवजोत की NRI बहन सुमन तूर की एंट्री हुई थी। बहन ने तत्कालीन कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को पारिवारिक विवाद में घेर डाला था। सिद्धू की NRI बहन सुमन तूर ने आरोप लगाया था कि सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन को घर से निकाल दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here