सांसद परनीत कौर के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज, आज जा सकती हैं दिल्ली

0
52

पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी एवं पटियाला से सांसद परनीत कौर के भाजपा में शामिल होने के अटकलें अधिक तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक परनीत कौर किसी भी समय भाजपा में शामिल हो सकती हैं। इसके लिए वह अपने पति कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरह दिल्ली भी जा सकती हैं। वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद भाजपा में शामिल हाे सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पटियाला रैली स्थगित हो गई है। रैली के लिए फिलहाल नई तारीख की घोषणा नहीं हुई है।

शाह की रैली का इंतजार कर सकती हैं परनीत!
इससे पहले तय माना जा रहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री की पटियाला में उपस्थिति के दौरान ही परनीत कौर भाजपा में शामिल होंगी, लेकिन रैली स्थगित होने से उनका भाजपा में जाने का दिन बदल गया। हालांकि परनीत कौर गृह मंत्री अमित शाह की रैली का इंतजार करेंगी या फिर दिल्ली जाकर भाजपा में शामिल होंगी, फिलहाल इस बारे कोई सूचना सार्वजिनक नहीं हो सकी है।

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा बाहर निकालो
पठानकोट जनसभा में सुखजिंदर सिंह रंधावा कह चुके हैं कि परनीत कौर को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा जो जा चुके हैं, यह पार्टी के लिए अच्छा है, ऐसे में परनीत कौर को भी पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। रंधावा ने तो कैप्टन परिवार को पंजाब का गद्दार नंबर-1 तक कह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here