झांकी विवादः सीएम भगवंत मान ने की निंदा, कहा- बीजेपी शहीदों का अपमान कर रही है

0
43

पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल ने किए जाने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़े शब्दों में निंदा की है। आज सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने इस फैसले से बीजेपी ने अपनी मानसिकता दिखाई है। गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब की झांकी को शामिल न करके बीजेपी शहीदों का अपमान कर रही है। झांकी को शामिल न करना बेहत दुखद है। ये पंजाब की जनता के साथ सीधे-सीधे धोखा है जोकि बहुत शर्मनाक है। सीएम ने कहा कि देश की आजादी और सुरक्षा में पंजाब का बहुत योगदान रहा है। आज भी पंजाबी हर बलिदान के लिए आगे हैं और हरेक मुसिबत को अपने सिर पर लेते हैं। पंजाब को इस मौके पर नजरंदाज नहीं करना चाहिए था।

हालांकि सीएम के इस बयान को लेकर एक निजी चैनल पर बीजेपी नेता मनजिदंर सिंह सिरसा ने कहा कि सीएम मान का ये बयान पूरी तरह से राजनीतिक है। जब वो एमपी थे तो उस दौरान 5 साल झांकी परेड में नहीं गई, तब मान कुछ क्यों नहीं बोले। इस बार पिछले साल की झांकी को रंगरोगन करके गणतंत्र दिवस पर भेज रहे थे।

वहीं आप प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने निजी चैनल से बातचीत में कहा कि पंजाब की झांकी को बाहर रखकर बीजेपी ने एंटी पंजाब और एंटी पंजाबी बात कर दी है। उन्होंने मनजिंदर सिरसा के बयान को लेकर कहा कि, सिरसा कह रहे हैं कि झांकी पहले भी बाहर हुई थी, तो ये कोई शोभा वाली बात है जो वो कह रहे हैं। तब की सरकार ने क्यों एतराज नहीं जताया। बीजेपी सरकार को पंजाबियों के लिए जो द्वेष है, आज वही सामने आ रहा है। झांकी रिजेक्ट करना बीजेपी का प्लान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here