पंजाब के कपूरथला के तहत आते फगवाड़ा शहर में बाइक पर आए हमलावरों ने किराना दुकानदार को गोली मार दी। गोली दुकानदार की छाती में लगी है। उसे स्थानीय लोगों ने तुरंत पहले सिविल अस्पताल फगवाड़ा में पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर अवस्था में जालंधर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
पहले उलझे फिर हमला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर दो थे। जिस वक्त हमलावरों ने अटैक किया उस वक्त दुकानदार संजय सचदेवा जिसके पास मनी एक्सचेंजर का भी काम है, दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी में था। उसी दौरान वहां पर दो युवक आ गए।
वह किसी बिना किसी बात के संजय के साथ उलझना शुरू हो गए। संजय के साथ उलझते वक्त ही एक युवक ने पिस्तौल निकाली और गोली मार दी। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। गोली संजय की छाती में लगी।
एक के पास थी पिस्तौल
लोगों ने बताया कि युवकों में से एक पास पिस्तौल थी। उसने जब बात हाथापाई पर पहुंच गई तो पिस्तौल निकाल कर गोली मारी। वारदात की सूचना पड़ोसियों ने तुरंत प्रभाव से पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से .32 बोर पिस्तौल के कारतूस का खोल बरामद किया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने एक ही फायर किया। उसे बाद वह मौके से फरार हो गए।
न कोई रंजिश न कोई लूट
खुद घायल ने अपने बयान और परिजनों ने कहा कि मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने कोई लूट नहीं की, सिर्फ झगड़ा किया। उनकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं है। उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा है कि युवकों ने संजय को गोली क्यों मारी।
सिटी फगवाड़ा के एसएचओ अमनदीप सिंह नाहर ने कहा कि मौके से .32 बोर के पिस्तौल का कारतूस बरामद हुआ है। मोहल्ले वालों के बयान दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। गोली मारने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।