पंजाब के अमृतसर में स्थित ट्रिलियम मॉल की छत पर एक युवती सुसाइड करने के लिए चढ़ गई, लेकिन पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे बचा लिया। स्थिति सामान्य होने के बाद पुलिस युवती से पूछताछ शुरू करेगी।
घटना शनिवार देर रात की है। रात तकरीबन 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली। सूचना देने वाले ने बताया कि ट्रिलियम मॉल की छत पर एक युवती चढ़ गई है और सुसाइड करने की कोशिश कर रही है। चंद मिनटों में ही पुलिस की टीम ट्रिलियम मॉल पहुंच गई। पुलिस के आने से पहले लोग इकट्ठे हो गए और युवती को ऐसा करने से रोकने का प्रयास करते रहे। कुछ मिनटों में ही पहुंच पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया।
परिवार से नाराज होकर उठाया कदम
शुरुआती जांच में पता चला कि युवती अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार ने ऐसा करने से मना कर दिया। परेशान होकर युवती ने यह कदम उठा लिया। वह ट्रिलियम मॉल के फूड कोर्ट के बाहर बने ओपन एरिया से नीचे कूदने के लिए चढ़ गई, लेकिन पुलिस पार्टी ने सही समय पर पहुंच उसे गलत कदम उठाने से बचा लिया।

पुलिस ने चलाया ऑपरेशन रेस्क्यू
एसीपी नॉर्थ वरिंदर खोसा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। युवती को सही व सुरक्षित उतारने की कोशिश के लिए प्लानिंग की गई। जिसके बाद पुलिस टीम के कुछ जवान नीचे और कुछ छत की तरफ चले गए। युवती की सेफ्टी के लिए नीचे नेट लगाया गया।
युवती को बातों में उलझाया गया
सबसे पहले युवती को बातों में उलझाया गया और उसे नीचे उतारने की कोशिश की गई। युवती के पारिवारिक मैंबर भी मौके पर पहुंचे और युवती को समझाने के प्रयास किए गए, लेकिन जब युवती नहीं मानी तो पुलिस ने उसे बातों में उलझा दिया। जैसे ही युवती का ध्यान नीचे की तरफ गया, छत पर पहुंची पुलिस पार्टी ने उसे ऊपर अपनी तरफ खींच लिया।