पंजाब के लुधियाना में बदमाशों का सरेआम गोलियां चलाने का वीडियो वायरल हुआ है। बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने सड़क पर हवाई फायर किए। महानगर में इस तरह से दहशतगर्दी फैलाने वालों को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं सकी। मामला थाना PAU के इलाके का बताया जा रहा है।
25 जनवरी को हुई घर के गेट पर फायरिंग
25 जनवरी रात 11:15 पर कुछ युवक कमलजीत कौर निवासी प्रताप सिंह वाला के घर के बाहर आए और गोलियां चला कर फरार हो गए। महिला ने थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जो वीडियो सामने आया है, ये उस घटना से एक दिन पहले का है।
सोशल मीडिया पर लाइव होकर की फायरिंग
बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्होंने किसी के साथ गैंगवार का समय रखा था, लेकिन दूसरा ग्रुप आया नहीं। इस ग्रुप के खिलाफ सरेआम लाइव होकर आरोपियों ने गालियां चलाई। वहीं इसके अगले दिन प्रताप सिंह वाला में बदमाशों ने घर के गेट पर फायरिंग की।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही
इस मामले में थाना PAU की पुलिस इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। पुलिस मुताबिक फायरिंग करने वालों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
सागर न्यूट्रॉन को वीडियो में किया टेग
सड़क पर फायरिंग करने वाले बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो सागर न्यूट्रॉन नाम के युवक को टेग की हुई है। वीडियो पर यह भी लिखा है कि सागर न्यूट्रॉन मेरी बड़ा भाई।
लोगों ने कहा कि महानगर में इस तरह सरेआम फायरिंग होना पुलिस की ढीली कार्यशैली को उजागर कर रहा है। लोगों ने पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू से मांग है कि दहशतगर्दी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।