मानसा की राम दित्ता सड़क का नाम अब सिद्धू मूसेवाला सड़क, मंत्री बलबीर सिंह की घोषणा

0
49

पंजाब के मानसा में एक सड़क का नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के नाम पर रख दिया गया है। मंडी बोर्ड ने राम दित्ता सड़क का नाम बदला गया। 26 जनवरी के उपलक्ष्य में मानसा पहुंचे सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने यह ऐलान किया है। मंत्री बलबीर सिंह ने बताया कि मूसेवाला कत्लकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो आरोपी विदेश में बैठे है, उन्हें भारत लाने के लिए लगातार सरकार काम कर रही है।

जानकारी देते हुए डॉ. बलबीर सिंह

सुरक्षा लीक में पार्टी का सदस्य हुआ तो भी कार्रवाई होगी
मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि मूसेवाला के परिवार का दुख असहनीय है। परिवार के साथ सरकार की संवेदना है। मूसेवाला की सुरक्षा लीक करने के सवाल पर मंत्री बलबीर ने कहा कि इस हत्याकांड की कई एगलों से जांच चल रही है। मूसेवाला की सुरक्षा लीक करने में यदि कोई उनकी पार्टी का भी सदस्य भी सामने आता है उसे भी बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि मूसेवाला की सिक्योरिटी में कटौती के अगले ही दिन उनकी हत्या कर दी गई थी।

मंत्री बलवीर ने कहा कि पिछले सरकार के समय उस समय के डीजीपी ने कहा था कि पंजाब में 57 गैंग ऐसे बैठे है जो वारदातें करते है। इन गैंगस्टरों को इनकी असल जगह सलाखों के पीछे धकेलने का काम सिर्फ आप पार्टी की सरकार ही कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here