पंजाब में कोविड के एक्टिव केस 42 हुए:24 घंटे में 9 नए संक्रमित मिले

0
48

पंजाब में किसी न किसी जिले से रोजाना कोविड से संक्रमित नए मरीज सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में 9 नए कोविड पेशेंट मिले हैं। जिससे एक्टिव केसों की संख्या 42 हो गई है। पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने कुछ जिलों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया भी है लेकिन कुछ जिलों में अभी भी नाम मात्र टेस्टिंग जारी है। रोजाना लिए जाने वाले कोविड सैंपल की संख्या अधिक है, जबकि टेस्टिंग उससे कम है।

जालंधर और संगरूर में 1-1 मरीज

बठिंडा में कोरोना के 7, जबकि जालंधर और संगरूर में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला। सभी पेशेंट को क्वारंटीन कर उनका इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में कोविड के कुल एक्टिव केसों की संख्या 42 पहुंच गई है।

इन जिलों में 100 से कम कोविड टेस्ट
पंजाब में सबसे कम कोविड टेस्ट बरनाला में महज 2 और पठानकोट में केवल 22 किए गए। इनके अलावा मानसा में 31, मलेरकोटला में 55, फाजिल्का में 64, SBS नगर में 79, फरीदकोट में 81, मोगा में 81, मुक्तसर में 84, तरनतारन में 89 और कपूरथला में 99 कोविड टेस्ट ही किए गए।

इन जिलों में किए गए अधिक टेस्ट
सबसे अधिक कोविड टेस्ट जालंधर में 852, लुधियाना में 813, अमृतसर में 621, होशियारपुर में 442, बठिंडा में 255, रोपड़ में 219, फिरोजपुर में 212, गुरदासपुर में 208, संगरूर में 207, फतेहगढ़ साहिब में 180, SAS नगर में 175 और पटियाला में 163 कोविड टेस्ट किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here