ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

0
42
हलका खडूर साहिब के अंतर्गत आने वाले कस्बे फतेहाबाद में ट्रैक्टर-ट्राली की सूई में गिरने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत होने की खबर सामने आई है। मृतक पिता-पुत्र की पहचान रंजीत सिंह (45) और रोबिन सिंह (13) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब पिता-पुत्र दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

गौरतलब है कि कसबा फतेहाबाद में देर रात ट्रेक्टर ट्राला के सुए में गिरने के दौरान बाप-बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद थाना श्री गोविंदवाल साहिब अधीन आते पुलिस थाना फतेहाबाद की द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी गांव ढोटियां जिला तरनतारन बेटे रोबिन सिंह सहित ट्रेक्टर ट्राले पर सवार होकर घर वापिस लौट रहे थे। जब उनका ट्रेक्टर ट्राला स्कूल नजदीक पहुंचा तो अचानक संतुलन खो गया और पलट गया। इस हादसे में बाप-बेटे की मत हो गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here