चौगिट्टी फ्लाई ओवर पर ट्राले ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, युवक की मौत

0
49

पंजाब के जालंधर शहर में चौगिट्टी फ्लाई ओवर पर हाईवे की अमृतसर वाली लेन पर एक हादसे ने युवक की जान ले ली। युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमृतसर हाईवे पर जा रहा था कि पीछे से तेज रफ्तार एक ट्राले ने उसे टक्कर दे मारी। इसके बाद युवक और मोटरसाइकिल को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।

घर से काम पर निकला था
हादसे के बाद काफी देर तक युवक की लाश हाईवे के किनारे पड़ी रही। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। हाईवे पर हादसे के बाद लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने मौके पर आकर जाम खुलवाया। हादसे में मारे गए युवक की पहचान पवन उर्फ हैप्पी पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गढ़ा के रूप में हुई है। पवन सुबह घर से काम के लिए निकला था लेकिन रास्ते में ही सड़क हादसे का शिकार हो गया।

पुलिस ने ट्राला चालक पकड़ा
चौगिट्टी फ्लाईओवर पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार कुचलने के बाद ट्राला जब आगे निकला तो लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आगे ट्राले को रोक लिया। ट्राले के चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर मौजूद थाना रामामंडी के प्रभारी अजैब सिंह ने चालक की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्राले को भी जब्त कर लिया गया है।

रॉन्ग साइड से आ रही बस को भी किया काबू
सड़क हादसे के बाद पीएपी से लेकर चौगिट्टी बाईपास तक हाईवे पर जाम किया गया। इसी दौरान सवारियां उठाने के चक्कर में पनबस के चालक ने गाड़ी तो रॉन्ग साइड पर पठानकोट लुधियाना वाली लेन पर डाल दिया। जिससे दूसरी तरफ भी जाम लगना शुरू हो गया। सवारियों की जान को जोखिम में डालने वाले पनबस के चालक को पुलिस वालों ने घेर लिया। पुलिस वालों ने बस को जब्त कर लिया और सवारियों को दूसरी बस में बिठा कर भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here