पंजाब के जालंधर शहर में शराब पीकर मोटरसाइकिलों पर रेस लगाने का शौक युवकों को महंगा पड़ गया। इस शौक ने एक युवक की जान ले ली। युवक अपने ही किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी से बाइक रेस लगाते हुए पटेल चौक की तरफ से लौट रहे थे कि अड्डा टांडा चौक के पास पर रेलवे रोड की तरफ से सामने कार आ गई।
एक बाइक पर सवार युवक तो निकल गए, लेकिन पीछे चल रही बाइक सवार नियंत्रण खो बैठा और उससे ब्रेक नहीं लगी। जिससे वह सीधे एक्सयूवी गाड़ी के बीच जा टकराया।
मौके पर ही हो गई बाइक सवार की मौत
अड्डा टांडा चौक के पास पटेल चौक की तरफ से आ रहे युवकों ने बर्थडे पार्टी में शराब पी थी। इसके बाद वह घर की तरफ आते समय आपस में रेस लगाने लग पड़े। कार से बाइक की जोरदार टक्कर के बाद कार के अगले हिस्से और बाइक के परखच्चे उड़ गए।
बाइक चला रहे युवक बोबी की सड़क पर गिरते ही मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक जिसने अपना नाम सूरज बताया जख्मी हो गया। जिसे कार में सवार दो लोगों ने तुरंत प्रभाव से सिविल अस्पताल में पहुंचाया।
पुलिस अधिकारी बोले- सीसीटीवी देख पता लगाएंगें किसकी गलती
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि युवकों ने शराब पी रखी थी या नहीं यह मेडिकल रिपोर्ट में आ जाएगा। हादसे में गलती किसकी है, इसका पता लगाने के लिए मौके पर लगे सीटीसीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली जा रही है। क्योंकि टक्कर सीधी है इसलिए सीसीटीवी से सब कुछ साफ होगा। फिलहाल गैर इरादतन हत्या की धारा में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।