पंजाब के लुधियाना में कनाडा से आए युवक और उसके मामा के बेटे की मौत हो गई। मरने वाले युवकों की पहचान बलराज सिंह और मंदीप सिंह के रूप में हुई है। बलराज करीब 4 वर्ष पहले कनाडा गया था। 13 जनवरी को वह अपनी बहनों की शादी की तैयारियां करवाने के लिए वापस आया था।
वह अपने किसी दोस्त की शादी से भाई मंदीप सिंह के साथ मानसा से वापस आ रहा था कि रास्ते में एक खड़ी ट्रॉली के नीचे उनकी स्विफ्ट कार घुस गई। गाड़ी की रफ्तार अधिक थी, जिस कारण दोनों युवकों को संभलने का मौका नहीं मिला और दोनों की मौके पर मौत हो गई।
शवों को गांव अब्बूवाल में लाया गया, जहां 17 जनवरी को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इलाके में गमगीन माहौल है।
अब आया हूं तो बहनों की शादी करवाकर वापस जाऊंगा
जानकारी देते हुए मृतक बलराज सिंह के पिता गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जब बेटा कनाडा से 4 साल बाद आया तो उन्हें उससे इतनी खास बातचीत करने का समय नहीं मिल पाया। बलराज इतना जरूर कहता रहा कि बहनों की शादी बढ़िया तरीके से करेंगे। अब आया हूं तो बहनों की शादी करवाकर ही वापस जाऊंगा।
वापसी की टिकट नहीं करवाई थी
बलराज ने अपने पिता से कहा था कि उसने इस बार वापसी की टिकट नहीं करवाई है। वह सारी जिम्मेवारियां निभा कर ही वापस कनाडा जाएगा। बलराज परिजनों से कहता था कि पहले बहनों की शादी करेंगे उसके बाद वह खुद की शादी करेगा। बता दें बलराज की अपनी एक सगी बहन है और दूसरी ताया की बेटी है। दोनों बहनों से उसका लगाव था। वह परिवार का इकलौता बेटा था।