एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बाद प्लेटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव देखने मिल रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कई पत्रकारों के ट्विटर हैंडल निलंबित कर दिए गए थे। अब मस्क ने प्लेटफॉर्म पर नए नियम बनाए हैं, जिनमें ट्विटर पर फेसबुक और इंस्टाग्राम के पोस्ट पर बैरियर लगाया गया है। मस्क ने साफ तौर पर कहा है कि ट्विटर पर यूजर्स अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम हैंडल के लिंक और प्रोफाइल को प्रमोट नहीं कर पाएंगे।
नये नियम के तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम के पोस्ट पर बैरियर
दरअसल, हाल ही में ट्विटर के मालिक एलन मस्क के प्राइवेट जेट को ट्रैक करने वाले व्यक्ति का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। ट्विटर ने इसे निजता का हनन बताया था और जैक स्वीनी के ट्विटर अकाउंट @ElonJet को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद ट्विटर ने नये नियम के तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम के पोस्ट पर बैरियर लगा दिया है। मस्क ने भी अपने ट्वीट में कहा था कि ट्विटर से फेसबुक, इंस्टाग्राम, Mastodon और Tribel जैसे सोशल मीडिया अकाउंट के प्रमोशन को रोक दिया जाएगा। साथ ही प्लेटफॉर्म से इन प्रमोशनल लिंक को हटाया जाएगा। आसान शब्दों में कहें तो मस्क नहीं चाहते कि कोई भी ट्विटर यूजर्स अन्य किसी सोशल मीडिया अकाउंट्स का प्रचार ट्विटर पर करे।
ट्विटर ने करवाया था पोल
हालांकि अब कंपनी ने ट्विटर पॉलिसी में बदलाव वाले ट्वीट और पेज को चुपचाप हटा दिया है। इस बीच, ट्विटर सेफ्टी अकाउंट ने यूजर्स से यह पूछने के लिए एक पोल किया कि क्या कंपनी को अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए उपयोग किए जाने वाले अकाउंट्स पर नीति बनानी चाहिए। दो दिन पहले ही ट्विटर ने पॉलिसी में बदलाव को लेकर एक पोल किया था, जिसमें कंपनी ने यूजर्स से पूछा था, “क्या हमारे पास अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रमोशन को रोकने वाली नीति होनी चाहिए?”। इससे साफ है कि ट्विटर और मस्क अन्य किसी सोशल मीडिया हैंडल की लिंक और उससे संबंधित पोस्ट करने पर अकाउंट्स पर प्रतिबंध भी लगा सकते हैं।
भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू का हैंडल भी सस्पेंड
भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘कू’ और मैस्टोडॉन को ट्विटर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। और अब ट्विटर द्वारा अपने प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म कू (Koo) के ट्विटर हैंडल को सस्पेंड करने के बाद ट्विटर पर आरोप भी लगाए जा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि कू की लोकप्रियता से ट्विटर डर गया है और इसलिए इसके अकाउंट्स को बंद कर रहा है। कू का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद इसके सह-संस्थापक ने ट्विटर की नीतियों पर सवाल उठाए थे। मैस्टोडॉन (Mastodon) का अकाउंट पहले ही प्रतिबंधित है।