मस्क के ट्विटर (Twitter) से निकालने के बाद कंपनी के दो कर्मचारी अब ट्विटर का अल्टरनेटिव तैयार करने में जुट गए हैं। अल्फोंजो फोंज टेरेल और डेवािरस ब्राउन इस समय स्पिल (Spill) नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं और इसे ट्विटर के विकल्प के तौर पर पेश कर रहे हैं। बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर संभालने के बाद से ही माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों में कंपनी के करीब आधे कर्मचारियों को बर्खास्त करना भी शामिल है। कर्मचारियों की छंटनी के साथ-साथ प्लेटफॉर्म पर कई दूसरे नियमों को भी बदला जा रहा है, जिसको लेकर कई यूजर्स ट्विटर के अन्य अल्टरनेटिव एप की तलाश कर रहे हैं।
ट्विटर के कई अल्टरनेटिव एप उपलब्ध हैं और अब ट्विटर से निकाले गए उक्त दोनों कर्मचारी ट्विटर का अल्टरनेटिव एप बनाने में जुट गए हैं। अपने प्लेटफॉर्म के बारे में टेरेल और ब्राउन का कहना है कि स्पिल एप “कल्चर ड्राइवर्स” को पूरा करेगा और ब्लैक ट्विटर के क्रिएटर्स के लिए रिफ्यूजी (शरण) के रूप में काम करेगा। स्पिल एप को बनाने वाले टेरेल और ब्राउन ने कहा, “यह एक रियल टाइम कन्वर्सेशनल प्लेटफॉर्म है, जो संस्कृति को पहले रखता है”। इस प्लेटफॉर्म को अगले महीने यानी जनवरी में लॉन्च किया जाएगा।
ट्विटर में लगातार छंटनी
मस्क के कमान संभालते ही ट्विटर पर कई तरह के बदलाव किए गए हैं, जिनमें ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नेड सेगल समेत कई शीर्ष अधिकारियों को बर्खास्त करना भी शामिल है। इसके बाद मस्क ने ट्विटर के दुनियाभर में 7500 कर्मचारियों में से करीब 3700 की छंटनी कर दी। बताया गया था कि जिन कर्मचारियों को निकाला गया, उनसे एक दिन पहले ही कंपनी के कंप्यूटर और ई-मेल का एक्सेस छीन लिया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी ने बिना किसी नोटिस के भी कई अन्य कर्मचारियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया है।
भारत में ट्विटर का अल्टरनेटिव बन सकता है कू!
भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘कू’ और मैस्टोडॉन को ट्विटर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। और अब ट्विटर द्वारा अपने प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म कू (Koo) के ट्विटर हैंडल को सस्पेंड करने के बाद ट्विटर पर आरोप भी लगाए जा रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि कू की लोकप्रियता से ट्विटर डर गया है और इसलिए इसके अकाउंट्स को बंद कर रहा है। कू का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद इसके सह-संस्थापक ने ट्विटर की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि मैस्टोडॉन (Mastodon) का अकाउंट पहले ही प्रतिबंधित है।
मस्क ने यूजर्स से पूछाः क्या उन्हें सीईओ पद छोड़ देना चाहिए
ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट में अपने CEO पद पर बने रहने को लेकर एक पोल शुरू किया है। उन्होंने यूजर्स से पूछा कि क्या उन्हें अपने पद पर बने रहना चाहिए या उसे छोड़ देना चाहिए? अब तक ज्यादाकर यूजर्स ने उन्हें पद छोड़ने की सलाह दी है। मस्क ने अपने इस पोल के साथ ये भी लिखा कि वह पोल रिजल्ट का पालन करेंगे। 19 दिसंबर, 2022 को भारतीय समयानुसार सुबह 4:50 बजे ये पोल पोस्ट किया गया है। सुबह 11 बजे तक 1.18 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वोट कर चुके हैं। 56% ने ‘हां’ में और 44% ने ‘नहीं’ में जवाब दिया है।