BMW i Vision Dee कार बदलेगी 32 रंग, लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में प्रदर्शित

0
55

एक ऐसी कार जो कमांड देने मात्र से 32 रंग बदलेगी, आपसे बातें भी करेगी और गले भी लगाएगी। ऐसी ही बेहतरीन फीचर्स वाली कार जर्मन कार कंपनी BMW कॉंसेप्ट लेकर आई है। लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में इस तरह की कार का कॉंसेप्ट पेश किया है। बता दें कि पिछले साल भी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) के दौरान अपनी पहली रंग बदलने वाली कार iX Flow कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने पेश किया था, हालांकि वो कार केवल व्हाइट, ब्लैक और ग्रे कलर में ही रंग बदल सकती थी। लेकिन नई BMW i Vision Dee 32 कलर में रंग बदल सकती है।

हर साल शो में आते हैं एक्साइटिंग प्रोडक्ट्स

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) हर साल कुछ एक्साइटिंग प्रोडक्ट्स सामने लेकर आता है। इस साल के शो के इस साल के शो के दौरान भी कई बेहतरीन प्रोडक्टस को पेश किया गया है। बात जब कार की होती है तो निसंदेह एक ट्रू ऑटो लवर की भावनाएं इससे जुड़ जाती हैं लेकिन क्या आपने कल्पना की है कि किसी कार के इमेशंस आपसे जुड़ें। हो सकता है कि ये आपको हॉलीवुड के किसी साइंस फिक्शन फिल्म के स्क्रिप्ट जैसा लग रहा हो, लेकिन जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW ने इस बार CES में एक ऐसी ही तकनीक से लैस इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि ये कार खुद-ब-खुद अपने आसपास के परिवेश के अनुसार रंग बदलती है।

इलेक्ट्रिक स्पोर्ट सेडान कार है

खैर बात करते हैं, BMW की नई i Vision Dee की, इस कॉन्सेप्ट को कंपनी ने लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में प्रदर्शित किया है। ये एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट सेडान कार है, जिसे फ्यूचर मोबिलिटी से जोड़ा जा रहा है। कंपनी का दावा है कि ये कार न केवल रंग बदलती है बल्कि आपसे बातें भी करती है। ऐसा नहीं है कि रंग बदलने वाली कार को पहली कार पेश किया गया है, इससे पूर्व पिछले साल CES शो के दौरान भी कंपनी ने iX Flow कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने पेश किया था, जो कि रंग बदलने में माहिर था। हालांकि वो कार केवल व्हाइट, ब्लैक और ग्रे कलर में ही रंग बदल सकती थी।

कमांड देने से बदलेगी 32 रंग

इस बार पेश की गई i Vision Dee को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये कार एक कमांड देने मात्र से ही 32 कलर में रंग बदल सकती है। इतना ही नहीं बल्कि आई विजन डी 240 ई इंक ई-पेपर सेगमेंट से बना है, जिनमें से सभी को व्यक्तिगत रूप से कंट्रोल किया जा सकता है। इसका मतलब है कि आई विजन डी एक ठोस रंग में बदल सकता है। बीएमडब्ल्यू ने अपने बयान में कहा कि, यह कार सेकंड के भीतर लगभग अनलिमिटेड प्रकार के पैटर्न उत्पन्न करने और बदलने की अनुमति देती है।

हॉलीवुड स्टार Arnold Schwarzenegger रहे मौजूद

CES शो के दौरान बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस रंग बदलने वाली कार को पेश किया इस दौरान मशहूर बॉडी बिल्डर और हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर भी मंच पर मौजूद थें। आपको बता दें कि, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर को लेकर कंपनी ने एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई है, जिसमें ये दिखाया गया है कि, आखिर ये इलेक्ट्रिक कार किस तरह से काम करती है इस फिल्म को आप नीचे वीडियो में भी देख सकते हैं। इस वीडियो में ये भी बताया गया है कि ये कार वर्चुअल हग भी करेगी।  

BMW की इस कार में इस्तेमाल हुई ये तकनीक

BMW की ये कॉन्सेप्ट कार यूएस-बेस्ड ई इंक (E Ink) कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित की गई तकनीक का उपयोग करती हैं, जो ई-रीडर और विभिन्न स्मार्टवॉच में भी देखने को मिलता है। कार पर एक फिल्म कोटिंग में छोटे माइक्रोकैप्सूल दिए गए हैं जिनके पिगमेंट्स इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई होते ही बदल जाते हैं। बीएमडब्ल्यू का कहना है कि यह ऑटोमोटिव क्षेत्र के लिए अद्वितीय तकनीक है, जिसे इन-हाउस इंजीनियरों द्वारा विकसित और प्रोग्राम किया गया है। ई-पेपर सेगमेंट का उपयोग कार के पहियों और ग्रिल पर भी किया गया है, जो “चेहरे के भाव” बनाने के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के अनुसार प्रतिक्रिया करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here