एलन मस्क के ट्विटर से पिछले हफ्ते 40 करोड़ रुपए का डेटा चोरी हुआ था और अब नई सूचना ये आ रही है कि ट्विटर से 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के ईमेल एड्रेस लीक हो गए हैं। यदि आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। ट्विटर से गुरुवार को 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के ईमेल एड्रेस चोरी हुए हैं। इसकी जानकारी इजराइल की साइबर-सिक्योरिटी कंपनी हडसन रॉक ने दी है। कंपनी के को-फाउंडर एलन गाल का कहना है कि ये डेटा एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट किया गया है। फिलहाल ट्विटर ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। गाल ने बताया कि इस डेटा ब्रीच से हैकिंग, टारगेट फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा। उनका कहना है कि यह अब तक के सबसे बड़े डेटा ब्रीच में से एक है।
यूजर्स ने शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन पॉन्ड ने कई ट्विटर यूजर्स को ईमेल नोटिफिकेशन भेजा। इन सभी के ईमेल एड्रेस लीक हुए हैं। इसके स्क्रीनशॉट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया है- आपका ईमेल एड्रेस एक्सपोज हुआ है। हम आपको इसे सॉल्व करने की सलाह देते हैं। बता दें कि आम लोगों के साथ ही भारत और विदेश की बड़ी राजनीतिक, मनोरंजन जगत और खेल जगत से जुड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक भी हुए और डेटा भी चोरी हुआ।