होंडा आज लॉन्च करेगा Activa H-Smart : एंटी-थेफ्ट सिस्टम के साथ मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर

0
46

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया आज अपना नया टू-व्हीलर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस इवेंट को लेकर ऑफिशियली एक टीजर जारी किया था। माना जा रहा है कि कंपनी अपने नए एक्टिवा ( Activa 6G) से पर्दा उठा सकती है। कंपनी इस स्कूटर का नाम Activa H-Smart रख सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आने वाला स्कूटर एंटी-थेफ्ट सिस्टम सहित नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगा। यह होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम (HISS) से लैस होगा। यह फीचर अभी होंडा की प्रीमियम गाड़ियों में मिलता है। इसका मुकाबला TVS जूपिटर और Hero maestro से हो सकता है।

नई एक्टिवा में मिल सकता है 109.51 सीसी का नया इंजन
इसकी अन्य विशेषताएं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। होंडा एक्टिवा में एमिशन नॉर्म्स के अनुसार एच-स्मार्ट का 109.51 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई इंजन दिया जा सकता है। इसके 7.73बीएचपी के पावर आउटपुट देने की उम्मीद है।

75 से 80 हजार के बीच कीमत
Honda Activa 6G को 2020 में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में इसकी कीमत 73,360 रुपए से 75,860 रुपए के बीच है। दूसरी ओर, स्कूटर के नए स्मार्ट मॉडल की कीमत 75 से 80 हजार रुपए के बीच होने की उम्मीद है।

जल्द आएगी होंडा की ईवी
पिछले साल, कंपनी ने EICMA 2022 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर – EM1 e को पेश किया था। यह यूरोपीय बाजार के लिए ऑटो मैकर की ओर से पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। कंपनी के मुताबिक स्कूटर को अगले साल गर्मियों में लॉन्च किया जाएगा। होंडा अगले दो वर्षों में वैश्विक स्तर पर अधिक इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने की भी योजना बना रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here