मारुति लाई 4-व्हील ड्राइव ऑफ रोडर SUV जिम्नी: टाटा ने दिखाया ट्विन सिलेंडर CNG सिस्टम

0
54

इंटरनेशनल मार्केट में कई सालों से मौजूद जिम्नी को मारूती ने आज ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन अपनी ऑफ रोडर SUV जिम्नी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। मारुति भारत में इसे पिछले पांच साल से अलग-अलग इवेंट्स में दिखाती आ रही है लेकिन 2023 में आखिरकार इसे लॉन्च कर दिया गया है। भारत में जिम्नी का 4 व्हील ड्राइव और 5 डोर वर्जन लाया गया है। जिम्नी को सात कलर्स में लॉन्च किया गया है।

बुकिंग भी शुरू की

मारुति ने जिम्नी की बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी इसकी बिक्री अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए करेगी। कस्टमर 11 हजार रुपए देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। मारुति का कहना है कि जिम्नी इसी साल की पहली तिमाही में सड़कों पर नजर आएगी। इस कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा। यह 6,000 RPM पर 101 BHP का पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टार्क जनरेट करेगा। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इस SUV में ऑटो LED हेडलैंप्स विद वॉशर और स्टेट ऑफ द आर्ट एंटरटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।

टाटा ने देश का पहला ट्विन सिलेंडर CNG सिस्टम रिलीज किया
टाटा टियागो और पंच के CNG वर्जन लेकर आई है। हो सकता है आप ये सोच रहे हों कि CNG गाड़ियों में बूट स्पेस नहीं मिलता है, तो टाटा ने इसका इंतजाम भी कर दिया है। देश में पहली बार टाटा CNG का ट्विन सिलेंडर सिस्टम लेकर आई है, जिसमें CNG के एक की जगह दो छोटे टैंक होते हैं। इन्हें फ्लोर के नीचे लगाया जा सकता है, जिससे बूट यानी डिक्की में सामान रखने की जगह में कमी नहीं आती।

मारुति ने प्रीमियम SUV फ्रॉन्क्स भी लॉन्च की
मारुति ने जिम्नी के साथ प्रीमियम SUV फ्रॉन्क्स को भी लॉन्च किया है। युवाओं को ध्यान में रखकर इसे स्पोर्टी लुक में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि फ्रॉन्क्स के फीचर्स इसे लाइफस्टाइल कस्टमर्स के लिए आइडियल बनाते हैं। यह कार नेक्सा डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। जिम्नी की तरह इसे 11 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here