मस्क 200 बिलियन डॉलर गंवाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने

0
57

ट्विटर मालिक एलन मस्क के नाम एक और रिकॉर्ड बन गया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क 200 बिलियन डॉलर गंवाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। जनवरी 2021 में मस्क की पर्सनल नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई थी, तब उन्होंने अमेजन के मालिक जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद उनकी नेटवर्थ 300 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई थी।

137 बिलियन डॉलर तक गिरी
टेस्ला के शेयरों में हालिया गिरावट के बाद मस्क की टोटल नेटवर्थ 137 बिलियन डॉलर पर आ गई है। 27 दिसंबर को टेस्ला के शेयरों में 11% की गिरावट आई थी। अपने दो सबसे लोकप्रिय मॉडलों के लिए टेस्ला अब अमेरिकी ग्राहकों को साल के अंत तक 7,500 डॉलर की छूट दे रही है। इसके शंघाई प्लांट का प्रोडक्शन भी जाहिर तौर पर कम हो गया है। इससे उन्हें नुकसान हो रहा है।

नवंबर 2021 में नेटवर्थ थी 340 बिलियन डॉलर
नवंबर 2021 में मस्क की नेटवर्थ 340 बिलियन डॉलर के पीक पर पहुंच गई थी। उसके बाद से एलन मस्क एक साल से ज्यादा समय तक दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने रहे थे। हालांकि पिछले महीने फ्रांसीसी बिजनेस टाइकून और LVMH के फाउंडर बर्नार्ड अरनॉल्ट ने एलन मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी का ताज अपने नाम कर लिया।

ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क ने बेचे थे टेस्ला के शेयर्स
अक्टूबर 2021 में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। तब इसकी कीमत को चुकाने के लिए मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर्स बेचे थे। इसके बाद से यह कंपनी उनकी लार्जेस्ट एसेट नहीं रही।

मस्क ने एक साल में टेस्ला के 40 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क एक साल में अब तक टेस्ला के 40 बिलियन डॉलर (करीब 3.3 लाख करोड़ रुपए) के शेयर बेच चुके हैं। एक साल में मस्क ने टेस्ला के 94,202,321 शेयर औसत 243.46 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से बेचे हैं। मस्क की नेटवर्थ में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here