WhatsApp पर अब गायब होने वाले मैसेज भी पढ़ सकेंगे, नए फीचर पर हो रहा काम

0
59

WhatsApp पर गायब होने वाले मैसेजेस को लेकर अब टैंशन लेने की जरूरत नहीं है। कंपनी नए फीचर पर काम कर रही है और अब डिसअपीयर मैसेज को पढ़ा जा सकेगा। मेटा के स्वामित्व वाले मल्टीमीडिया मैसेज एप WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। WhatsApp के इस नए और अपकमिंग फीचर का नाम ‘kept message’ रखा गया है। WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक डिसअपीयरिंग मैसेज को भी टेंपररी तौर पर सेव किया जा सकेगा।

2021 में डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर हुआ था लॉंच

उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप ने अगस्त 2021 में डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को लॉन्च किया था। डिसअपीयरिंग मैसेज एक तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं। अब डिसअपेयरिंग मैसेज को लेकर कंपनी यूजर्स को थोड़ा कंट्रोल देना चाहती है। नए अपडेट के बाद डिसअपीयरिंग वाले मैसेज को किसी भी वक्त देखा जा सकेगा। डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए WhatsApp बुकमार्क आइकन भी ला रहा है। इस आइकन के जरिए ही भेजने वाले को पता चलेगा कि उसके डिसअपीयरिंग मैसेज को भी सेव किया गया है।

बिना बैकअप लिए भी WhatsApp मैसेज को कर सकेंगे ट्रांसफर
व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद चैट ट्रांसफर करना बहुत ही आसान हो जाएगा। फिलहाल व्हाट्सएप चैट दूसरे फोन में तभी ट्रांसफर होगा पहले से चैट का बैकअप लिया गया हो लेकिन आने वाले समय में ऐसा नहीं होगा। व्हाट्सएप इसके लिए एक क्यूआर कोड पेश करने वाला है। इस क्यूआर कोड की मदद से एंड्रॉयड से एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप डाटा को ट्रांसफर किया जाएगा। यह फीचर आईफोन में पहले से ही है। व्हाट्सएप चैट बैकअप के लिए गूगल ड्राइव और एपल आईक्लाउड की सुविधा मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here