ऑटो एक्सपो-2023 में साउथ कोरियन कार मेकर Hyundai ने अपनी फ्लैगशिप Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की है। कंपनी ने हुंडे Ioniq 5 को 44.95 लाख रुपए (पहले 5000 कस्टमर्स के लिए एक्स-शोरूम प्राइस) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। ऑटो एक्सपो में इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने पेश किया। EV को तीन अलग-अलग कलर ऑप्शंस-व्हाइट, ब्लैक और एक्सक्लूसिव मैट सिल्वर कलर में पेश किया जाएगा
हुंडे ने Ioniq 6 EV भी पेश की है
ऑटो एक्सपो में हुंडे ने अपने पोडियम पर Ioniq 5 के अलावा Ioniq 6 EV को भी पेश किया। Ioniq 6 का ड्रैग कॉफिशिएंट 0.21 है, जो अभी तक की हुंडे की पूरी लाइन-अप में सबसे कम है। यह सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80% फीसदी तक चार्ज हो सकती है।
लॉन्च होने पर Ioniq 6 EV को 2 कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। पहला एक लॉन्ग रेंज वर्जन होगा, जो 77.4 kW बैटरी पैक के साथ आएगा। वहीं इसका दूसरा वर्जन लो-रेंज 53 kW बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका लो-रेंज वर्जन 429km की मैक्सिमम रेंज देगा। हुंडई Ioniq 6 EV 2023 में ही नॉर्थ अमेरिकी और यूरोपियन मार्केट्स में सेल की जाएगी।
हुंडे Ioniq 5: स्पेसिफिकेशन, रेंज एंड डाइमेंशंस
हुंडे Ioniq 5 को 72.6kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जो 621KM की ARAI-सर्टिफाइड रेंज देती है। Ioniq 5 हुंडे के 800V eGMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और क्रॉसओवर बैटरी पैक 2 एक्सल के बीच दिया गया है। यह कार रैपिड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसे 350kW तक की स्पीड से रिचार्ज किया जा सकता है। उन स्पीड्स को सपोर्ट करने वाले DC चार्जर से कनेक्ट होने पर Ioniq 5 की बैटरी केवल 18 मिनट में 10 से 80% तक रिचार्ज कर सकती है।
Ioniq 5 का बैटरी पैक रियर एक्सल से जुड़ी एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को फीड करता है, जो 214.5bhp और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह कार महज 7.4 सेकंड में 0-100 Kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 185 Kmph है।