क्या टाटा कंपनी फिर से Nano का प्रोडक्शन करने जा रही है। ये सवाल उस दिन के बाद से लगातार उठ रहे हैं, जब हाल ही में रतन टाटा को Nano Electric में सफर करते हुए देखा गया था, जिसे एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सॉल्यूशन कंपनी ने कस्टमाइज किया था। इसमें कोई दो राय नहीं है कि टाटा मोटर्स इस समय अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को तेजी से मजबूत करने में लगा है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Tiago EV को 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था जो कि सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपनी लखटकिया कार Tata Nano को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इंटरनेट पर Nano Electric की कुछ रेंडर तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसे एक फ्रीलांस ऑटोमोटिव डिज़ाइनर ने तैयार किया है।
फिर से चर्चा में ये छोटी कार
अब मीडिया रिपोर्ट्स में एक बार फिर से ये छोटी कार चर्चा में है, इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर सकती है लेकिन यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि टाटा मोटर्स की तरफ से इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर टाटा मोटर्स की योजनाओं को देखते हुए कहा जा सकता है कि, संभव है कि कंपनी निकट भविष्य में Nano Electric को पेश करे। बता दें कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों और कम डिमांड की वजह से 2018 टाटा नैनो का उत्पादन कंपनी ने बंद कर दिया था।
जब Nano Electric से ताज होटल पहुंचे थें रतन टाटा
बीते दिनों रतन टाटा अपनी छोटी कार Nano में सवार होकर मुंबई स्थित ताज होटल (Taj Hotel) पहुंचे थें, …जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं. उस वक्त रतन टाटा की सादगी की जमकर तारीफ हुई थी कि टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और एक से बढ़कर एक लग्ज़री कार के मालिक रतन टाटा अपनी पसंदीदा टाटा नैनो में सफर रहे हैं। दरअसल, ये रेगुलर टाटा नैनो नहीं बल्कि कस्टमाइज नैनो इलेक्ट्रिक कार थी।
कंपनी का टारगेट 50 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का टारगेट
टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन (EV’s) की जबरदस्त डिमांड को हाल ही में अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने उजागर किया था। 77वीं एजीएम में उन्होंने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष-21 में 5,000 और वित्त वर्ष-22 में 19,500 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी का लक्ष्य है कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी 50,000 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करे और वित्त-वर्ष 24 तक ये आंकड़ा 1 लाख वाहनों का है। इस वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के बीच कंपनी पहले से ही 24,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर चुकी है।
Tata Nano Electric
इस कस्टमाइज़्ड नैनो इलेक्ट्रिक कार को एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सॉल्यूशन कंपनी Electric EV ने तैयार किया था। इसमें 72V की क्षमता का पावरट्रेन और सूपर पॉलिमर लिथियम-आईऑन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कार सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है और महज 10 सेकेंड के भीतर ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा का रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है।