अन्य देशों के Tweet को कर पाएंगे ट्रांसलेट, ट्वीटर ला रहा नए फीचर, मस्क ने किया ट्वीट

0
46

जब से मस्क ने कंपनी के CEO के तौर पर कमान संभाली है, हर रोज कुछ नया देखने को मिलता रहता है। इस बार भी उन्होंने ट्विटर के कुछ नए फीचर की जानकारी दी है, जो आने वाले महीनों में प्लेटफॉर्म का हिस्सा होंगे।

ट्विटर पर आएगा नया फीचर

ट्विटर जल्द ही अन्य देशों और संस्कृतियों के ट्वीट्स का अनुवाद और सजेशन देना शुरू कर देगा। कंपनी के मालिक ने अपने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है। बता दें कि एलन मस्क ने आज यानी 21 जनवरी को सुबह इसकी घोषणा की। इसके अलावा, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अगला अपडेट यूजर्स को उनकी कस्टम सेटिंग्स से रिकमेंडेड ट्वीट्स पर स्विच करना बंद करना होगा।

मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी

एलन मस्क ने अपने ट्वीट में बताया कि आने वाले महीनों में, ट्विटर अन्य देशों और संस्कृतियों के लोगों से अद्भुत ट्वीट्स को ट्रांसलेट करेगा और सजेशन देगा। मस्क ने यह भी कहां कि हर दिन अन्य देशों में एपीक ट्वीट्स (खासकर जापान) आते हैं। उन्होंने भी बताया कि रिकमेंड किए जाने से पहले ट्वीट्स को ट्रांसलेट किया जाएगा।

मस्क ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगला ट्विटर अपडेट यह याद रखेगा कि क्या आप फॉर यू (यानी Recommed) फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे यह आपको आपके द्वारा बनाई गई लिस्ट से आपको Recommed ट्वीट्स पर वापस स्विच करना बंद कर देगा।

हाल ही में लॉन्च हुए ये फीचर्स

इस महीने की शुरुआत में मस्क ने कई अन्य अपडेट की घोषणा की थी, जिसमें रिकमेंडेड और फॉलोड ट्वीट्स के बीच टॉगल करने के लिए लेफ्ट-राइट स्वाइप फीचर और एक बुकमार्क बटन शामिल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here