प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा (हीराबेन) की हालत फिलहाल स्थिर हैं और डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार ही निगरानी जारी है। बीते दिन पीएम मोदी भी मां की तबियत के बारे में जानने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। वहीं पीएम के छोटे भाई प्रहलाद मोदी ने अपनी मां हीरा बा के स्वास्थ्य को लेकर एक हिंदी अखबार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सांस लेने में तकलीफ लेने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मां की तबीयत की जानकारी मिलते ही PM मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी और उनके परिवार के सदस्य भी बुधवार को अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए थे। मंगलवार को कर्नाटक के मैसुरु में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद सभी को मैसुरु के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने के लिए देशभर में अनुष्ठान किए जा रहे हैं। काशी में महामृत्युंजय जप किया गया, वहीं जगह-जगह हवन हुए।
अगले दो-तीन दिन में मिल सकती है छुट्टीः भाजपा सांसद
भाजपा के राज्यसभा सांसद जुगलजी ठाकोर ने बताया कि प्रधानमंत्री मां हीराबा की तबीयत को लेकर चिंतित थे, लेकिन डॉक्टरों से बातचीत के बाद वे सीधे दिल्ली के लिए निकल गए। ठाकोर ने दावा किया कि हीराबा को अगले दो-तीन दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है। अस्पताल ने बुधवार दोपहर को हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि हीराबा की तबीयत स्थिर है।