पूर्व पोप बेनेडिक्ट का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। वेटिकन ने यह घोषणा की। बेनेडिक्ट का निधन मेटर एक्लेसिया मॉनेस्ट्री में हुआ। पिछले काफी समय से उनकी सेहत काफी खराब थी। हाल के दिनों में वो वेटिकन गार्डन में एक छोटे से मठ, मेटर एक्लेसिया में रहने लगे थे। पोप बेनेडिक्ट सोलहवें (XVI) ने 2013 में पद से इस्तीफा देकर दुनिया के कैथोलिक ईसाइयों को चौंका दिया था। तब उन्होंने कहा था- मैं गिरती सेहत की वजह से इस्तीफा दे रहा हूं। करीब 600 साल में ऐसा पहली बार हुआ था, जब किसी पोप ने पद छोड़ा हो। CNN के मुताबिक, बेनेडिक्ट से पहले ग्रेगरी XII ने 1415 में इस्तीफा दिया था। हालांकि तब वजह ईसाइयों के दो गुटों का झगड़ा थी।