झज्जर पंचायत ने संदीप सिंह को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने का दिया अल्टीमेटम

0
55

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बीच अब खाप पंचायतें भी उनके खिलाफ एकजुट हो गई हैं। सोमवार को झज्जर के गांव डाबला में धनखड़-12 खाप के चबूतरे पर पंचायत हुई और सरकार से खेल मंत्री को तुरंत पद से बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। इसके लिए 6 दिन यानि शनिवार तक का अल्टीमेटम भी दिया गया। चेतावनी दी कि अगर अल्टीमेटम की समयावधि में कार्रवाई नहीं हुई तो फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

खाप और किसान यूनियन शामिल हुई
दरअसल, डाबला गांव के चबूतरे पर हुई पंचायत की अध्यक्षता धनखड़-12 खाप के प्रधान युद्धवीर ने की। इस दौरान दिल्ली की ढासा-12 खाप के अलावा कई किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए। पंचायत में काफी सारे ग्रामीण भी एकजुट दिखे। सभी वक्ताओं ने कहा कि विभाग वापस करने से कुछ नहीं होगा, जब तक मंत्री पद नहीं लिया जाता तब तक निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर गौर करे वरना उन्हें बड़ा निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ेगा।

पीड़िता के पिता ने मांगा न्याय
पीड़िता के पिता ने कहा कि खाप पंचायत ने जो निर्णय लिया है, वो उनकी बेटी को न्याय दिलाने के लिए है। उन्होंने मांग की कि खेलमंत्री को तुरंत पद से बर्खास्त कर उन्हें सिर्फ एमएलए छोड़ा जाए। साथ ही जो मंत्री ने उनकी बेटी के साथ किया है, उसकी मंत्री को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खाप के हर फैसले को मानेंगे। क्योंकि खाप उनके लिए सर्वप्रिय है। उन्हें तो सिर्फ ट्रांसफर के मामले का ही पता था। मैं खुद बेटी के साथ ट्रांसफर के लिए चंडीगढ़ भी गया था लेकिन मुझे नहीं मालूम था कि बेटी के साथ ऐसा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here